देहरादून में राजकीय शिक्षक संघ का क्रमिक अनशन तीसरे दिन भी जारी, संगठन का रोजाना अखबार भी निकल रहा

समाचार शगुन उत्तराखंड 

राजकीय शिक्षक संघ द्वारा सीधी भर्ती निरस्त किए जाने और सभी स्तरों की पदोन्नति सूची जारी किए जाने की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय देहरादून पर चल रहा क्रमिक अनशन आज गुरुवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। आज क्रमिक अनशन के चौथे दिन दिलबर सिंह रावत जिला अध्यक्ष टिहरी जगदीश अधिकारी जिला अध्यक्ष चंपावत बुद्धि प्रसाद भट्ट जिला मंत्री टिहरी इंदुवीर जोशी जिला मंत्री चंपावत कुलदीप चौहान आए हुए निरीक्षक गढ़वाल मंडल अनिल कुमार जिला उपाध्यक्ष चंपावत विनोद गहतोड़ी ब्लॉक अध्यक्ष चंपावत लक्ष्मण सिंह रावत जिला संरक्षक टिहरी गोविंद मेहता ब्लॉक मंत्री लोहाघाट जगरोशन शर्मा जिला प्रवक्ता टिहरी संजय गुसाईं ब्लॉक अध्यक्ष भिलंगना टिहरी क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।

क्रमिक अनशन के चौथे दिन आज टिहरी और चंपावत जनपद के शिक्षकों को अवकाश ले धरना स्थल पर उपस्थित रहना है ।धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने कहा कि यदि सरकार और विभागीय अधिकारी समझ रहे हैं कि वह कुछ सामान्य पत्र जारी कर हमको आंदोलन से वापस लोटा लेंगे तो वह गलतफहमी के शिकार हैं हम सीधी भर्ती की प्रधानाचार्य परीक्षा को निरस्त करवा कर की ही वापस लौटेंगे। किसी भी कीमत पर तब तक आंदोलन समाप्त नहीं होगा संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष राजकुमार चौधरी ने कहा 2016 में भी हमने अपने आंदोलन के बल पर सरकार को झुकने को मजबूर कर दिया था तब भी हमारी मांगे पूरी हुई थी और आज भी हम मांगे अब पूरी करके ही वापस जाएंगे ।भारी बारिश के बावजूद भी बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं के धरना स्थल पर मौजूद होने से शिक्षक संगठन का नेतृत्व भी काफी उत्साहित दिख रहा है। आंदोलन में रोजाना राजकीय शिक्षक संघ के मुख्य पत्र शिक्षा दर्पण को भी प्रकाशित किया जा रहा है ।शिक्षा दर्पण के संपादन का कार्य देख रहे शिक्षक नेता नवेंदु मठपाल के अनुसार हम लोग अपने कैडर को सही और रोजाना की जानकारी देने के लिए नियमित रूप से सायं सात बजे अपने मुख पत्र शिक्षा दर्पण को डिजिटल फॉर्म में जारी कर रहे हैं। शिक्षकों के आंदोलन में ऐसा पहली बार हो रहा है जब आंदोलनकारी रोजाना अपना अखबार निकाल रहे हों। सभा का संचालन संयुक्त मंत्री जगदीश बिष्ट ने किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here