समाचार शगुन उत्तराखंड
हरिद्वार में कुख्यात विनय त्यागी की पेशी के दौरान हमला कर फरार हो रहे बदमाशों को पकड़ने में लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है। इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में बदमाशों के फरार होने के दौरान पीछे कुछ पुलिसकर्मी हाथ में असलहे लेकर खड़े नजर आ रहे हैं। उन्होंने फरार होते बदमाशों पर गोली चलाना तो दूर पीछे भागने तक की जहमत नहीं उठाई। केवल राहगीरों से पकड़ने के लिए कहते रहे। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि लापरवाही देखते हुए उपनिरीक्षक नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल संजय और हिमांशु को सस्पेंड कर एसपी देहात को जांच सौंपी गई है



