समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के लालकुआ थाने की महिला दरोगा अंजू नेगी को मंगलवार की देर शाम सस्पेंड कर दिया गया है । उस पर दुष्कर्म के मामले में प्रतिवादी को लाभ पहुंचाने का आरोप है। पीड़िता की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। लाल कुआं थानानिवासी पीड़िता ने बीती 14 अक्टूबर को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। विवेचना लालकुआ थाने की दरोगा अंजू नेगी कर रही थी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले की जांच कराई तो शिकायत सही पाई गई।



