समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नेशनल गेम्स में रविवार को खेले गए महिला फुटबॉल के लीग मुकाबले में भले ही उत्तराखंड की टीम को पश्चिम बंगाल से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन राज्य की बेटियों ने खेल सबसे बड़े मंच पर शानदार प्रदर्शन कर दिल जीत लिया। आज महिला वर्ग के लीग मुकाबले खत्म हो गये। अब चैंपियन बनने के लिए ओडिशा, हरियाणा, बंगाल व दिल्ली की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं।