समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी विकासखंड के न्याय पंचायत संसाधन केंद्र लाखनमंडी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूल के राजकीय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों की दो दिवसीय क्रीडा प्रतियोगिता पर्वत पब्लिक स्कूल गौलापार में हुई। प्रतियोगिता दो दिनों तक चली।
प्रतियोगिता का उद्घाटन पर्वत पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पान सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रथम दिन 50 मीटर दौड़ बालक/ बालिका 100 मीटर दौड़ बालक/ बालिका 200 मीटर दौड़ बालक /बालिका 400 मीटर दौड़ बालक/ बालिका लंबी कूद बालक/ बालिका खो-खो बालक/ बालिका कबड्डी बालक/ बालिका आयोजित की गई। 50 मीटर दौड़ बालक प्राथमिक में आयुष कुमार ईलाइट पब्लिक स्कूल प्रथम अनिकेत सुल्तान नगरी दितीय कृष्णा नयागांव लक्ष्मणपुर तृतीय, बालिका वर्ग में प्राणायाम ईलाइट पब्लिक स्कूल प्रथम खुशी पलाडिया प्राथमिक विद्यालय विजयपुर द्वितीय संध्या प्राथमिक विद्यालय नवाड खेडा तृतीय
100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आयुष कुमार ईलाईट पब्लिक स्कूल प्रथम योगेश कुमार नयागांव लछमपुर द्वितीय अनिकेत सुल्तान नगरी तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रणय ईलाइट पब्लिक स्कूल प्रथम खुशी पलड़िया राजकीय प्राथमिक विद्यालय विजयपुर द्वितीय प्रीतिआर्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तान नगरी तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में राम लखन नयागांव लक्ष्मणपुर प्रथम अनिकेत सुल्तान नगरी द्वितीय कपिल तिवारी ईलाइट पब्लिक स्कूल तृतीय रहे। जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में लक्की जूनियर हाई स्कूल बागजाला प्रथम राहुल बिष्ट ईलाइट पब्लिक स्कूल द्वितीय सुमित बोरा हेरीटेज कन्वेंट स्कूल तृतीय रहे। 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग जूनियर गरिमा रावत हेरीटेज कन्वेंट प्रथम तनुजा परवाल जूनियर हाई स्कूल बागजाला द्वितीय जया आर्य जूनियर हाई स्कूल लाखनमंडी तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग जूनियर में प्रदीप सिंह मेहरा हेरिटेज प्रथम फैजान जूनियर हाई स्कूल बागजाला द्वितीय नीतीश पर्गाई इलाइट पब्लिक स्कूल तृतीय
200 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में कंचन संभल ईलाइट पब्लिक स्कूल प्रथम राधा तिवारी प्रभात तारा द्वितीय दीपिका चिलवाल मॉडर्न पब्लिक स्कूल तृतीय रहे। 400 मीटर दौड़ में मुकुल आर्य हेरिटेज प्रथम मोहम्मद जैद प्रभात तारा द्वितीय कुणाल सिंह कुंवरपुर जूनियर हाई स्कूल तृतीय, 400 मीटर दौड़ बालिका जूनियर स्तर रितिका ईलाइट पब्लिक स्कूल प्रथम जया आया जूनियर हाई स्कूल लाखनमंडी द्धितीय योगिता सुयाल मॉडर्न पब्लिक स्कूल तृतीय
600 मीटर दौड़ बालक जूनियर राहुल बिष्ट ईलाइट पब्लिक स्कूल प्रथम सुमित बोरा हेरिटेज पब्लिक स्कूल द्वितीय सूरज सिंह प्रभात तारा जूनियर हाई स्कूल तृतीय, 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग जूनियर स्तर हिमानी जूनियर हाई स्कूल गोविंदग्राम प्रथम कंचन संभल ईलाइट पब्लिक स्कूल द्वितीय जया आर्या लाखनमंडी तृतीय
80 मीटर बाधा दौड़ में मुकुल आर्य हेरीटेज कन्वेंट स्कूल प्रथम भूपेंद्र बोरा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रैखालखता द्वितीय ध्रुव कुमार मॉडर्न पब्लिक स्कूल तृतीय, 80 मीटर बाधा दौड़ बालिका में गरिमा रावत हेरिटेज प्रथम कंचन संबल ईलाइट द्वितीय भूमिका सुयाल मॉडर्न पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे
लंबी कूद फैजान जूनियर हाई स्कूल बागजाला प्रथम नितेश पर गए ईलाइट पब्लिक स्कूल द्वितीय रोहित आर्य जूनियर हाई स्कूल गोविंदग्राम तृतीय, लंबी कूद कंचन संवल ईलाइट पब्लिक स्कूल प्रथम शिखा जूनियर हाई स्कूल बागजाला द्वितीय सुहाना आर्य सर स्टीफन तृतीय, गोला फेंक में मोहित आर्य राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोविंद ग्राम फर्स्ट लकी जूनियर हाई स्कूल बागजाल द्वितीय इशांत पलाडिया हेरीटेज कन्वेंट तृतीय, गोला फेंक में पीहू संवल मॉडर्न पब्लिक स्कूल प्रथम खुशी बिष्ट प्रभात तारा द्वितीय गोरी थुवाल हेरिटेज पब्लिक स्कूल तृतीय, चक्का फेक नितेश पर्गाई ईलाइट पब्लिक स्कूल प्रथम रोहित आर्य जूनियर हाई स्कूल गोविंदपुरम द्वितीय सुमित बोरा हेरीटेज तृतीय, खो खो प्रतियोगिता में ईलाइट पब्लिक स्कूल प्रथम और हेरीटेज कन्वेंट स्कूल द्वितीय
खो खो प्रतियोगिता जूनियर वर्ग बालिका ईलाइट पब्लिक स्कूल प्रथम हेरिटेज कॉन्वेंट द्वितीय, कबड्डी जूनियर हाई स्कूल गोविंद ग्राम प्रथम ईलाइट पब्लिक स्कूल द्वितीय, कबड्डी बालक जूनियर वर्ग हेरिटेज प्रथम जूनियर हाई स्कूल गोविंदग्राम द्वितीय
सुलेख प्रतियोगिता हिंदी में अंजली फर्त्याल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रैखालखत्ता प्रथम कृष्ण सिंह चौहान ईलाइट पब्लिक स्कूल द्वितीय कंचन पोखरिया हेरीटेज कन्वेंट स्कूल तृतीय
सुलेख प्रतियोगिता अंग्रेजी दक्ष टम्टा सर स्टीफन हॉकिंस प्रथम यामिनी राजपूत जूनियर हाई स्कूल गोविंदग्राम द्वितीय लवली भट्ट ईलाइट पब्लिक स्कूल तृतीय, ऊंची कूद प्रदीप हेरिटेज प्रथम कृतिक विष्ट मॉडर्न पब्लिक स्कूल ड्यूटी मोहित आर्य जूनियर हाई स्कूल गोविंद ग्राम तृतीय, ऊंची कूद कंचन ईलाइट प्रथम भावना हेरिटेज द्वितीय हिमानी गोविंद ग्राम तृतीय, अंताक्षरी में हेरीटेज कन्वेंट स्कूल प्रथम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोविंदग्राम द्वितीय एवं ईलाइट पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहे, जूनियर लोक नृत्य में हेरीटेज कन्वेंट स्कूल प्रथम जूनियर हाई स्कूल गोविंद ग्राम द्वितीय एवं रैखाल खत्ता तृतीय स्थान पर रहे, प्राथमिक वर्ग हिंदी सुलेख में लक्ष्य मेहता मॉडर्न पब्लिक स्कूल प्रथम समीर अंसारी सर स्टीफन हॉकिंस द्वितीय किरण मौर्य बांसखेड़ा तृतीय, प्राथमिक इंग्लिश मीनाक्षी राजकीय प्राथमिक विद्यालय चोरगलियां फर्स्ट पलक राज कीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ा द्वितीय मानवी सर स्टीफन हॉकिंस पब्लिक स्कूल तृतीय, प्राथमिक मानचित्र हितेश आर्य राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाडखेड़ा कॉलोनी फर्स्ट अजीत राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवारखेड़ा द्वितीय दिव्या मटियाली राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर तृतीय स्थान पर रहे, प्राथमिक वर्ग अंताक्षरी में राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवारखेड़ा प्रथम राजकीय प्राथमिक विद्यालय खेड़ा द्वितीय राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तान नगरी तृतीय स्थान पर रहे, लोक नृत्य प्राथमिक वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुल्तान नगरी प्रथम स्थान हेरीटेज कन्वेंट स्कूल द्वितीय स्थान एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवल मल्ला द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता का संचालन न्याय पंचायत की प्रभारी डिकर सिंह पडियार एवं सह प्रभारी अमित जोशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। रैली कार्यक्रम में अनुराधा सक्सेना, उमा कार्की, पूर्णिमा कांडपाल, खिमेश भट्ट, ज्योति आर्य ,गीता अधिकारी, निशा वर्मा, संतोष रौतेला,संध्या गर्ग, सुमन बिष्ट, पूरन कनौजिया, गिरीश चंद्र पांडे ,संगीता कोरंगा, उषा पांडे, मुकेश फुलारा, केशव दत्त पलाडिया, हरिश्चंद्र ,हेमा तिवारी ,शोभा शर्मा, उमेश सिंह चुफाल, गिरिजेश पांडे ,गणेश दत्त सती, शिवेंद्र टम्टा, आशा नेगी, हेमपुरी गोस्वामी, रमेश चंद्र सिंह रौतेला, सिद्धार्थ पत्त, हरिश्चंद्र ,कमल,चंदन सिंह पडियार ,रमा उनियाल, मंजू रानी ,गजाला आरा, मधु चौधरी, कनकलता तिवारी, हंसा मांजिला, धनी जोशी, अनुपा शाह ,वीना शर्मा ,चंपा मेहरा, सपना महतोलिया, जीवन सिंह सहित अनेको शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे। एथलीट प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त इवेंट्स लीग हिंदी अंग्रेजी लंबी कूद ऊंची कूद में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी ब्लॉक स्तर पर प्रतिभा करेंगे। साथी समूह गान कबड्डी आदि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागखेलक करेंगे। अंत में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान करती हुई बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।