समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के हल्द्वानी बनभूलपुरा का पूरा परिवार नशे का काला कारोबार करता है। आलम यह है कि भाई जेल में बंद है बहन जेल से जमानत पर है और अब छोटे भाई को भी एसओजी और पुलिस ने पकड़ कर गिरफ्तार कर लिया है। बनभूलपुरा के तस्कर परिवार का एक और सदस्य हत्थे चढ़ गया। उसकी बहन जमानत पर और बड़ा भाई नशे के इंजेक्शन बेचने के मामले में जेल में बंद है। अब परिवार का तीसरा सदस्य भी सलाखों के पीछे पहुंच गया है। आरोपी के पास से डेढ़ लाख रुपये से अधिक कीमत की 32.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। एसओजी और बनभूलपुरा पुलिस ने मंगलवार दोपहर रेलवे स्टेशन के पास से वार्ड नंबर 24 गफूर बस्ती निवासी 25 वर्षीय शोएब सिद्दीकी को पकड़ा। तलाशी ली गई तो उसके पास से 32.36 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बताया कि वह क्षेत्र के ही रहने वाले व्यक्ति के साथ बहेड़ी से स्मैक खरीदकर लाया था। स्मैक की कीमत करीब 1.61 लाख रुपये आंकी जा रही है। आरोपी का बड़ा भाई अमन भी पिछले हफ्ते नशे के इंजेक्शन के साथ पकड़ा गया था। वह हल्द्वानी जेल में है। बड़ी बहन भी नशे के इंजेक्शन बेचती है और वह जमानत पर है।