समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
ऊधमसिंह नगर जिले के थाना पंतनगर की चौकी सिडकुल पुलिस ने चैकिंग के दौरान कार सवार नशे के सौदागर को चरस के गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही। पुलिस के मुताबिक जनपद में अवैध मादक पदार्थो के तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही। थानाध्यक्ष आरएस डांगी के नेतृत्व में टीम में शामिल सिडकुल पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली क्षेत्र में नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही। पुलिस ने एक संदिग्ध कार को रोकने का ईशारा किया तो वह कार समेत भागने लगा। पुलिस ने कुछ दूरी पर घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। कार की तलाशी ली तो एक पारदर्शी पन्नी के अन्दर काले रंग का बत्तीनूमा बरामद हुआ। पन्नी में चरस बरामद हुई। बरामद चरस 520 ग्राम। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में उसने बताया कि वह चरस को दिल्ली ले जाकर बेचने की बात कही। उसने अपना नाम मनीष कुमार निवासी तल्ला भैसकोट थाना नाचनी जिला पिथौरागढ बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई कर रही है।