राजकीय बालिका इंटर कालेज चोरगलिया में श्रीदेव सुमन का भावपूर्ण स्मरण, शहादत दिवस पर किया पौधरोपण

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

राबाइंका चोरगलिया में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद शिक्षिकाएं, छात्राएं व स्टाफ।

राजकीय बालिका इंटर कालेज चोरगलिया में श्रीदेव सुमन के शहादत दिवस पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शिक्षिका ममता सुयाल ने श्री देव सुमन के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए उनके कार्यो पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा खुशबु सिंगवाल, मोनिका सम्भल, काव्या ने कविताओं और भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किये। प्रधानाचार्या तनुजा जोशी ने कहा कि अल्प आयु मे स्वाधीनता संग्राम में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले श्री देव सुमन का इतिहास में विशिष्ट स्थान है। कार्यक्रम में वन क्षेत्र चोरगालिया से पधारे उपवन क्षेत्राधिकारी श्री पनी राम ने ऑक्सीजन के एक मात्र स्रोत वृक्ष की महत्व बताते हुए एक पेड़ मां के नाम लगाने को कहा। प्रधानाचार्या तनुजा सहित सपूर्ण विद्यालय परिवार ने वन विभाग के सहयोग से नीम, आंवला, सहजन आम तेजपत्ता बेल अमलतास आदि का विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया श्रीदेव सुमन की शहादत दिवस पर विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया । कार्यक्रम में विद्यालय शिक्षिकाएं और वन दरोगा शोभा पंत अमिता जोशी भगवती आगरिया अनिल भंडारी तरुणा मुन्नी, ओमप्रकाश सुरेश ज्योति जोशी, हरेंद्र पाल, बीना राठौर गुंजन सहित समस्त शिक्षिकाएं, कार्मिक एवं अभिभावक उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here