समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले के काठगोदाम शीशमहल स्थित पौराणिक शिव मन्दिर कमेटी की मीटिंग निवर्तमान मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला की अध्यक्षता में आज मंगलवार को आयोजित की गई। इस दौरान हरीश चन्द्र पांडे को अध्यक्ष तथा पंकज खत्री को मंदिर कमेटी का महामंत्री निर्वाचित किया गया। इसके अतिरिक्त दिनेश फुलारा व मोहन भट्ट को उपाध्यक्ष, नीरज शारदा को कोषाध्यक्ष, आरपी सिंह को लेखा परीक्षक, जोगेन्दर रौतेला व सुभाष गुप्ता को संरक्षक, गिरीश चंद्र तिवारी व मनोज तिवारी सह कोषाध्यक्ष, एनडी तिवारी को सचिव, उमेश सैनी को सह सचिव व अंजू जोशी को महिला उपाध्यक्ष चुना गया। निवर्तमान मेयर रौतेला को संरक्षक के साथ ही प्रशासनिक मंत्री भी मनोनीत किया गया है। इनके साथ ही नीरज जोशी, दीपक बल्यूटिया, मनोज तिवारी, हरीश बल्यूटिया, विपिन बल्यूटिया, मोहन अधिकारी, जगदीश बल्यूटिया, गिरीश लोहनी, पूरन कोठारी, उमेश जोशी, विक्रम डंगवाल, उमेश तिवारी, सुनील अग्रवाल, साकेत अग्रवाल व राजेश अग्रवाल को सदस्य चुना गया है। शीघ्र ही पौराणिक शिव मन्दिर शीशमहल के भव्य निर्माण की योजना है। अति शीघ्र भूमि पूजन शिलान्यास होगा। इस मन्दिर में हर मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालिसा का पाठ होता है और करीब 300 हनुमान भक्त एकत्रित होते हैं।