कुमाऊं का लाल मणिपुर में शहीद-कुछ दिन पहले ही अवकाश से वापस ड्यूटी पर लौटा था जवान

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 
कुमाऊं के अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर तहसील के चनौदा, बूंगा निवासी व‌ 16 कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात कमल सिंह भाकुनी मणिपुर में शहीद हो गए। उन्हें संदिग्ध हालात में गोली लगी थी। उनका पार्थिव शरीर आज बुधवार तीन अप्रैल को उनके गांव पहुंचेगा। घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में शोक की अनुसार मणिपुर में तैनात 16 कुमाऊं रेजीमेंट के सैनिक कमल सिंह भाकुनी (24) को ड्यूटी के दौरान संदिग्ध हालात में गोली लग गई। इस घटना में वह शहीद हो गए। वह चार वर्ष पूर्व सेना में भर्ती हुए थे। बताया जा रहा है कि कमल 25 दिन पहले ही अवकाश के बाद ड्यूटी पर लौटे थे। शहीद के पिता चंदन सिंह भाकुनी गांव में ही खेती-बाड़ी करते हैं जबकि माता दीपा भाकुनी गृहणी हैं। उनका बड़ा भाई प्रदीप भाकुनी भी सेना में है। इस खबर से गांव में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here