विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण पूरा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

न्याय पंचायत संसाधन केंद्र -लाखन मंडी के अंतर्गत आने वाले 12 प्राथमिक, जूनियर, हाईस्कूल के विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण राजकीय उच्च उत्तर माध्यमिक विद्यालय नवाडखेड़ा में संपन्न हुआ, जिसमें 12 विद्यालयों के कुल 60 विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समग्र शिक्षा, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, बाल अधिकारों व बाल संरक्षण, सामाजिक समपरीक्षा, स्थानीय प्राधिकारी के उत्तरदायित्व, बाल गणना, नामांकन, स्कूल मेपिंग, पीएम पोषण योजना के संचालन में एसएमसी की भूमिका, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु वातावरण निर्माण, स्वच्छता एवं बाल स्वास्थ्य, विद्यालय के वित्तीय प्रबंधन, बालिका शिक्षा कार्यक्रम का महत्व एवं बालिका शिक्षा के अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियां, विद्यालय में भौतिक संसाधनों की उपलब्धता व निर्माण कार्य, आपदा प्रबंधन, विद्यालय सुरक्षा, साइबर क्राइम, समावेशी शिक्षा एवं समुदाय पर एस0एम0सी0 की भूमिका ,विद्यालय विकास योजना के प्रपत्रों की समीक्षा, अन्य विभागों से समन्वय की आवश्यकता आदि विषयों पर चर्चा एवं परिचर्चा कर प्रशिक्षण दिया गया| प्रशिक्षण राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड द्वारा निर्मित मॉड्यूल के अनुसार दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सदस्यों ने अस्वस्थ किया कि प्रशिक्षण में बताई गई बातों का क्रियान्वयन सभी लोग सक्रियता से अपने-अपने विद्यालयों में छात्र एवं विद्यालय हित में करेंगे। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में डिकर सिंह पडियार, एवं सी० आर० पी० हिमाँशु रौतेला रहे। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी के रूप में श्री राम पाल सिंह प्रधानाचार्य, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवाडखेड़ा भी उपस्थित रहे। अगला तीन दिवसीय प्रशिक्षण 27 तारीख से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लाखनमंडी में संचालित होगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here