आनंदा एकेडमी के इस छात्र का नवोदय विद्यालय में चयन

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

आनंदा अकादमी, डहरिया (हल्द्वानी) के लिए यह अत्यंत गौरव का विषय है कि विद्यालय के कक्षा 5 के छात्र मुकुंद राज ने जवाहर नवोदय विद्यालय, सुयालबाड़ी (नैनीताल) की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर कक्षा 6 में प्रवेश प्राप्त किया है। इस उत्कृष्ट उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है।‌ विद्यालय के प्रबंध निदेशक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट, निदेशिका एवं प्रधानाचार्या ने छात्र मुकुंद राज को हार्दिक बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा, “यह सफलता मुकुंद की कठिन मेहनत, शिक्षकों के समर्पित मार्गदर्शन एवं अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। यह उपलब्धि विद्यालय के लिए गर्व की बात है और अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा प्रदान करेगी। विद्यालय परिवार ने छात्र की इस सफलता पर हर्ष प्रकट करते हुए भविष्य में और अधिक ऐसे गौरवपूर्ण क्षणों की कामना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here