उत्तराखंड में विद्यालय संचालन का समय बदलने का शिक्षक संगठन ने किया विरोध

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

शिक्षक संगठन के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार।

उत्तराखंड प्रदेश के शिक्षा महानिदेशक द्वारा जनपदों को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि पूरे प्रदेश में विद्यालय का पूरे वर्ष भर संचालन समय एक समान 8:45 प्रातः से 3:15 तक किया जाना है जिस हेतु अभिभावकों, शिक्षकों से सुझाव मांगे गए हैं। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल पूरे वर्ष भर विद्यालय संचालन समय 8:45 प्रातः से 3:15 तक का कडा विरोध करता है। संगठन मांग करता है कि नैनीताल जिले की भौगोलिक स्थिति अन्य जनपदों से भिन्न है यहां जनपद का कुछ भाग मैदानी क्षेत्र है जहां गर्मियों में भीषण गर्मी पड़ती है दोपहर बाद बाहर निकालना अत्यंत कष्टकारी एवं किसी खतरे से खाली नहीं है ,वहीं दूसरी ओर पर्वतीय क्षेत्र है जहां पर सर्दियों में अत्यंत ठंड के साथ पाल एवं बर्फबारी होती है जिस कारण अत्यधिक ठंड होने के कारण प्रातः 8:45 में बच्चों का विद्यालय पहुंचना संभव नहीं हो पाता है। इसलिए इस समय में बच्चों को स्कूल में पहुंच पाना और पूरे दिन भर बच्चों को स्कूल में बने रहना बेहद कष्टकारी एवं छात्र हित में उचित नहीं है। उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन नैनीताल जनपद की विषम भौगोलिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त समय का विरोध करता है। संगठन के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार ने मांग की है कि पूर्व से जो समय विद्यालय संचालित होते आ रहे हैं, इस समय को यथावत रखने के साथ ही ग्रीष्मकालीन अवकाशों वाले विद्यालयों से शीतकालीन वाले विद्यालय में एक घंटा प्रतिदिन अधिक विद्यालय संचालन समय रखा गया है, शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन विद्यालयों का संचालन समय भी एक समान किया जाए।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here