अच्छी खबर: उत्तराखंड में प्राइवेट स्कूल नहीं कर पाएंगे मनमानी, फीस बढ़ाने से पहले अभिभावकों की अनुमति होगी जरूरी 

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

उत्तराखंड में लंबे समय से प्राइवेट स्‍कूल प्रबंधन की ओर से मनमाने तरीके से फीस वृद्धि किए जाने की शिकायत मिल रही थी। फीस वृद्धि की शिकायतों का प्रिंसिपल प्रोगेसिव स्‍कूल्‍स एसोसिएशन (PPSA) ने संज्ञान लिया है। राज्य के प्राइवेट स्‍कूल अब मनमाने तरीक से फीस बढ़ोतरी नहीं कर सकेंगे। फीस बढ़ोतरी से पहले अभिभावकों की सहमति लेनी पड़ेगी। अभिभावकों की सहमति के बाद ही प्राइवेट स्‍कूल फीस वृद्धि कर सकेंगे। लंबे समय से प्राइवेट स्‍कूलों में मनमाने तरीके से फीस वृद्धि की शिकायत मिल रही थी। प्रिंसिपल प्रोगेसिव स्कूल्स एसोसिएशन (पीपीएसए) ने इस संबंध में एसोसिएशन से जुड़े प्रदेशभर के 176 स्कूलों के प्रबंधक और प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि हल्द्वानी के लगभग सभी स्कूल हर साल फीस में मनमाने तरीके से बढ़ोतरी करते आ रहे हैं। इससे अभिभावक विशेष कर मध्यम वर्ग से जुड़े लोगों को इससे खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here