समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी के व्यापारी को आज गुरुवार 9 मई की सुबह पाकिस्तान के नंबर से फोन आता है और फोन करने वाला खुद को सीबीआई आफिसर बताकर उन्हें डराता है। हल्द्वानी के मंगलपड़ाव स्थित व्यवसायी गगनदीप चड्ढा ने बताया कि शहर में नये तरीके का स्केम चल रहा है। चड्ढा के मुताबिक आज उनके पास पाकिस्तान के नंबर से फोन आया और फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई आफिसर हिमांशु बताकर कहा कि आपका बेटा गिरफ्तार है। साथ ही एक फर्जी रोने की आवाज़ सुनाकर डराया गया। जिस नंबर से फोन आया वह यह +92 309 1888286 है । इसकी डीपी में पुलिस ड्रेस व नाम सीबीआई लिखा हुआ है। चड्ढा ने शहरवासियों से ऐसे फोन काल से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने बताया कि मामले से एलआईयू को अवगत करा दिया गया है।