धूमधाम के साथ हल्द्वानी में मनाया गया कुमाऊं दिवस, कुमाऊं रेजिमेंट की बैंड ध्वनि पर थिरके

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी में प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी ऊंचापुल स्थित राम वाटिका में कुमाऊं दिवस मनाया गया। समारोह मे मुख्य अतिथि मेजर जनरल इंद्रजीत सिंह बोरा, विशिष्ट सेवा मेडल ने दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। अध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया कोषाध्यक्ष ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। कैप्टेन पुष्कर सिंह भंडारी ने कुमाऊं रेजिमेंट का इतिहास बताया। बलिदानी सैनिकों की वीरांगनाओं पार्वती देवी, विमला देवी, शांति हरबोला, बच्ची देवी, हेमा देवी, चंद्र कला, प्रेमा डोर्बी, मुन्नी पैनरू, जीवनती देवी,का शाल ओढ़ाकर और लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति देकर सम्मान किया गया। प्रकाश डिफेन्स अकादमी के बच्चों ने राष्ट्र भक्ति के गानों के साथ कुमाऊनी गानों मे उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुत किया जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया .जनरल बोरा ने गौरव सेनानियों को सम्बोधित किया, अपने सम्बोधन मे उन्होंने कहा कि आप लोग देश सेवा कर घर आये हैं। अब समाज के उत्थान में अपनी अहम भूमिका निभाए, अनुशासित रहें. उत्तराखंड की निर्माण महत्वपूर्ण भूमिका निभाए.अंत मे कुमाऊँ रेजिमेंट की बंद ध्वनि मे और खोल दे माता खोल भवानी मे सभी पूर्व सैनिक और उनके परिवार खूब थिरके. सम्मलेन मे कर्नल सी के चौधरी, कर्नल जी एस दानू, कर्नल के एस मेहता, मेजर के एस महर, कैप्टेन नरेन्द्र सिंह कार्की, कैप्टेन खिलाननद चिलकोटी, कैप्टेन खुशाल सिंह रावल सहित सैकड़ों पूर्व सैनिक सपरिवार उपस्थित थे. जय हिन्द

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here