वरिष्ठ साहित्यकार व रंगकर्मी जुगल किशोर पेटशाली का निधन

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

कुमाऊं के वरिष्ठ साहित्यकार जुगल किशोर पेटशाली (75)  ने बीती गुरुवार 21 अगस्त की देर रात्रि अल्मोड़ा जिले के चितई स्थित अपने पैतृक आवास में अंतिम सांस ली। परिजनों ने बताया की स्वर्गीय पेटशाली पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। वह अपने पीछे धर्मपत्नी पुष्पा पेटशाली, सुनील पेटशाली बड़े पुत्र, गिरीश चंद्र, भुवन चंद्र, शेखर चंद्र, हिमांशु पेटशाली, सबसे छोटे बेटे मुकुल पेटशाली समेत नाती पोतों से भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनकी अंतिम संस्कार यात्रा शुक्रवार 22 अगस्त को सुबह 10.30 बजे पैतृक आवास से दलबैंड घाट तक निकाली जाएगी। वह हरिदत्त पेटशाली स्कूल कै प्रबंधक के पद पर लंबे समय तक तैनात रहे। उनके निधन पर राजनीतिक, सामाजिक समेत विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने गहरा शोक जताया है। 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here