समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में ओखलकांडा ब्लाक के पतलोट के नजदीक बीते बुधवार की शाम हुए सड़क हादसे में हल्द्वानी ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय फूलचौड़ में तैनात सहायक अध्यापक महेश चंद्र रिखाड़ी (40) की भी मौत हो गई। इस हादसे में दंपति व उनकी बेटी समेत सात लोग मारे गये हैं। इधर सहायक अध्यापक रिखाडी की दुर्घटना में मृत्यु होने पर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल से जुड़े शिक्षकों ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। संगठन पदाधिकारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और कहा कि इस दुख की घड़ी में समस्त शिक्षक स्व.रिखाड़ी के परिवार के साथ खड़ा है। बताया गया कि रिखाड़ी पूर्व में ओखलकांडा ब्लाक में तैनात थे। बीते दिन किसी कार्यवश वह वहां जा रहे थे। रिखाड़ी काशीपुर के रहने वाले थे। शिक्षक संगठन पदाधिकारियों के अनुसार आज गुरुवार 6 जून को काशीपुर में ही उनकी अंत्येष्टि की गई। शिक्षकों ने हादसे में मारे गये अन्य लोगों के लिए भी गहरा शोक जताया है। शोक व्यक्त करने वालों में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल के जिला अध्यक्ष नंदराम, जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार, कोषाध्यक्ष मदन मोहन बिष्ट के अलावा मनोज तिवारी, हरीश आर्य, हरीश बिष्ट, अशीष बिष्ट, गोपाल बिष्ट, हीरा बासनी, ममता मुरारी, मनोज कपिल, सिद्धार्थ पन्त, मुकेश फुलारा , महेंद्र बिष्ट, अनुपम बमेठा, रेखा खाती, मीना रौतेला, हरीश चन्द्र शर्मा, राकेश शर्मा, विजय कपिल, कुसुम मुरारी, मनोहर लाल, गीता भाकुनी, सरिता सामन्त, सविता नयाल, मालिनी पटवाल, ओम प्रकाश, हरेन्द्र पडियार, मंजू पाण्डे, आभा भैसोडा आदि शामिल हैं।