रुद्रपुर में मोदी की रैली की सफलता को भाजपाइयों ने किया हवन यज्ञ

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड 

= हवन यज्ञ में कैबिनेट मंत्री बहुगुणा, विधायक शिव समेत अन्य भाजपा नेता पहुंचे

ऊधमसिंह नगर, रूद्रपुर। जिला मुख्यालय पर मोदी मैदान में 2 अप्रैल को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की शंखनाद रैली की सफलता के लिए भाजपाईयों ने मोदी मैदान में हवन यज्ञ कर कार्यक्रम निर्विध्न सम्पन्न होने की कामना की। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखण्ड में अपनी पहली रैली दो अप्रैल को करने जा रहे हैं। जनसभा की सफलता के लिए रविवार को मोदी मैदान में हवन यज्ञ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके यजमान के तौर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री संगठन अजय मौजूद रहे। हवन यज्ञ पंडित दुर्गा शरण वाजपेई ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया। भाजपा नेताओं ने हवन यज्ञ में आहूतियां देकर प्रधानमंत्री मोदी की रैली निर्विघ्न सम्पन्न होने चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट की भारी मतों से जीत की कामना की। इस दौरान प्रदेश महामंत्री संगठन अजय ने कहा कि हिंदू धर्म में कोई भी शुभ काम करने से पूर्व हवन यज्ञ करने की परंपरा है, इसी को देखते हुए आज हवन यज्ञ किया गया है ताकि रैली का यह आयोजन सफल हो। प्रधानमंत्री की रैली ऐतिहासिक होगी और इस चुनाव में पूरे उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगी। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी की उत्तराखंड में पूर्व की रैलियां सफल रही है इसी तरह यह रैली भी भाजपा के लिए वरदान साबित होगी। रैली में पूरे लोकसभा क्षेत्र से भारी जनसैलाब उमड़ेगा। इस दौरान विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, खिलेंद्र चौधरी, प्रदीप बिष्ट, तरूण बंसल, विवेक सक्सेना, राजेश नैनवाल, सुरेश परिहार, उत्तम दत्ता, रामपाल सिंह, भारत भूषण चुघ, ललित मिगलानी,फरजाना बेगम, चंद्रकला राय, रश्मि रस्तोगी,किरन विर्क, धीरेंद्र मिश्रा, मयंक कक्कड़, जितेंद्र संधू, आदि मौजूद थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here