पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को गुरूद्वारे में किया गया सम्मानित

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

रूद्रपुर में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को इंदिरा कालोनी गुरूद्वारा माता गुजरी कौर और बिंदुखेड़ा गुरूद्वारा बाबा मेहर सिंह में आयोजित संत समागम कार्यक्रमों के दौरान गुरूद्वारा प्रबंधन द्वारा शॉल ओढ़ाकर और सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ठुकराल ने कहा कि धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में शामिल होना हमेशा उनके लिए गर्व की बात रही है। उन्होंने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में भाईचारे और आध्यात्मिक मूल्यों को मजबूत करने का माध्यम हैं। पूर्व विधायक ठुकराल ने कहा कि धार्मिक स्थलों और समुदाय द्वारा आयोजित आयोजनों का समर्थन करना उनका हमेशा उद्देश्य रहा है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से संवाद करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव और सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने का संदेश दिया। इंदिरा कालोनी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधान चरनजीत सिंह, दीदार सिंह नागपाल, राजेन्द्र सिंह चावला, नत्था सिंह चाण्डा, इन्द्रजीत सिंह, गुरजीत सिंह, प्रीतविंदर सिंह छाबड़ा, सतविंदर सिंह, सोनू चीमा, बलवीर सिंह बेदी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।वहीं, बिंदुखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में गुरूद्वारा के प्रधान कंवलजीत सिंह, जोगेन्द्र सिंह, कुलवंत सिंह, बीडीसी सदस्य अमरजीत सिंह, जसवंत सिंह, प्रीतम सिंह, परमजीत सिंह, मलकीत सिंह, ज्ञानी हरनाम सिंह, जगीर सिंह, गुरबाज सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here