बिंदुखेड़ा के बलजीत पर दर्ज हुआ जिला बदर की कार्रवाई के उल्लंघन का मुकदमा
=गांव में घूमते हुए मिला पुलिस को
= दो माह पहले हुई थी जिला बदर की कार्रवाई
ऊधमसिंह नगर, रुद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने जिला बदर का उल्लंघन करने पर एक शराब तस्कर के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक कोतवाली के एसआई दीपक कौशिक टीम के साथ गुरुवार की रात क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच बिंदुखेड़ा मार्ग पुलिया के समीप एक संदिग्ध युवक खड़ा हुआ देखा गया। जब पुलिस ने वाहन रोककर पूछताछ की,तो पता चला कि आरोपी बलजीत सिंह निवासी बिदुखेड़ा एक शातिर अपराधी है और गुंडा अधिनियम के चलते छह माह के लिए जिला बदर हो चुका है। बावजूद इसके छह माह का जिला बदर काटने के बजाए आरोपी अपने गांव में घूम रहा है। कोतवाल धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी को 16 जनवरी को डीएम के आदेश पर उसे जिला बदर किया गया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जिला बदर का उल्लंघन करने पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए मुकदमा पंजीकृत किया और कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट से न्यायिक हिरासत में भेज दिया। कोतवाल ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस आदतन अपराधियों की धरपकड़ की कार्रवाई कर रही है और जिला बदर हुए सभी दोषियों की निगरानी कर रही है।