समाचार शगुन उत्तराखंड
जिले के नवागंतुक जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया का पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल समेत तमाम लोगों ने बुधवार को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इस दौरान ठुकराल ने डीएम के साथ जिला मुख्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी चर्चा की। पूर्व विधायक ठुकराल की अगुवाई में तमाम लोगों ने बुधवार को रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनपद में कार्यभार संभालने पर डीएम नितिन भदौरिया का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने कई समस्याओं को लेकर भी डीएम के साथ चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि जन समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता है। सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ आम जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा। इस दौरान उत्तराखण्ड आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रदेश अध्यक्ष डीपी यादव, ट्रांजिट कैम्प व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजीव गुप्ता, समाजसेवी संजय ठुकराल, राजकुमार भुसरी, राजेश ग्रोवर, अजय नारायण सिंह, ललित सिंह बिष्ट, भुवन गुप्ता, पंकज सुखीजा, राकेश सिंह, मनोज गुप्ता, विपिन राजपूत, शुभम ठाकुर, मोहित यादव आदि मौजूद रहे।