लापता की बरामदगी को एसएसपी आफिस में प्रदर्शन

समाचार शगुन उत्तराखंड 

ऊधमसिंहनगर जिले के रूद्रपुर में एक सप्ताह से लापता सपन मजूमदार की बरामदगी नहीं होने पर दर्जनों लोगों ने शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर लापता युवक को शीघ्र बरामद करने की मांग की। एसएसपी ने मामले में एसओजी को मामले में शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये। बता दें शांति विहार निवासी सपन मजूमदार रोजाना की तरह 23 नवंबर को घर से काम के लिए निकला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजन कई जगह उसकी तलाश कर चुके हैं। सपन के दोनों मोबाइल नंबर भी बंद हैं, जिसके चलते परिजनों को अनहोनी की आशंका है। इस सम्बंध में पुलिस को तहरीर दी गयी लेकिन एक सप्ताह बाद भी सपन का कोई सुराग नहीं मिल पाया है, इसको लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में सपन के परिजनों समेत तमाम लोगों एसएसपी कार्यालय पहुंचकर सांकेतिक प्रदर्शन किया और मामले को लेकर एसएसपी को ज्ञापन सौंपा। पूर्व विधायक ठुकराल ने एसएसपी को पूरा प्रकरण बताते हुए त्वरित कार्यवाही की मांग की। जिस पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले को लेकर एसओजी प्रभारी से वीसी पर बात की और मामले में अब तक की गयी कार्यवाही की रिपोर्ट शाम तक देने को कहा। साथ ही उन्होंने सपन की बरामदगी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस दौरान रीता मजूमदार, गीता हाल्दार, शीला मण्डल, संजय आर्य, संजय आइस, अनुज मजूमदार, कंचन विश्वास, विभा पाईक, सुजाता मल्लिक, झरना सरकार, उन्नति राय, सेफाली राय, सीमा राय, मोनिका सरकार, गीता सरकार, गीता मण्डल, चंदना ढाली, दुलाली मालाकार,शिखा राय, बनमाला ठाकुर, ममता राय, अंजलि बढ़ई, लक्ष्मी दत्त्ता, जयमाला मजूमदार, विभा पाईक, गीता हाल्दार, सुषमा राय, पुष्पा राय, सुप्रिया गोलदार आदि मौजूद थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here