समाचार शगुन उत्तराखंड
रूद्रपुर में किच्छा रोड पर श्री हनुमान देवी जागरण मण्डल की ओर से आयोजित रामलीला के मंचन का पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने विधि विधान से पूजा अर्चना के साथ शुभारंभ किया। इस अवसर पर ठुकराल ने कहा कि भगवान श्री राम की लीला को अवश्य देखना चाहिए और उसमें से अच्छाइयों को ग्रहण कर अपने जीवन में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे आदर्श हैं और हमें उनकी अच्छाइयों को अपने जीवन में उतारकर बुराइयों को दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जीवन अनुकरणीय रहा है। उनके जीवन से त्याग तपस्या प्रेम की सीख मिलती है। भगवान राम कुशल प्रशासक थे हमेशा उनके बताये मार्गदर्शन का अनुसरण करना चाहिये। विशेषकर युवा पीढ़ी को रामलीला मंचन देखने के लिए अवश्य आना चाहिए। रामलीला जहां हमें धर्म से जोड़ने का काम करती है वहीं समाज को सही राह भी दिखाती है। उन्होंने कहा कि रामलीला का मंचन तभी सार्थक होगा जब यहां से कुछ सीखकर जायें और उसे अपने जीवन में उतारें। इससे पूर्व रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने पूर्व विधायक का फूल माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। रामलीला में पहले दिन नारद मोह की लीला का मंचन किया गया। इस अवसर पर कैलाश अग्रवाल, प्रदीप कुमार, मनीन्द्र कोश्यारी, चैनसुख मिश्रा, नत्थू लाल गुप्ता, समर पाल सिंह चौळान, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष रघुवर दयाल गुप्ता, महामंत्री गिरीश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष जगदीश श्रीवास्तव, राजीव चावला, अंकित चंद्रा, अजय नारायण, मोहित यादव, संजय ठुकराल, ललित बिष्ट, बंटी कोली, विनोद मिश्रा, विनोद वर्मा, विजय गुप्ता, रवि गुप्ता, राजेश गुप्ता, विपिन शर्मा, राम किशोर रस्तौगी, अजय श्रीवास्तव, संतोष दिवाकर, देवेन्द्र मिश्रा, धर्मदास पाल, रतन लाल पाल, अजय गुप्ता, राहुल मिश्रा, रवि भारती, आनंद सिंह नेगी, मुकेश श्रीवास्तव, राजेश हालदार, आरपी सिंह, हरपाल सिंह, राजकुमार शर्मा, डाल चन्द्र राणा, ओपी आर्या, दीपक कुमार गुप्ता, निखिल गुप्ता, विष्णुदत्त, कमल सेनी, संजय सिंह, रूप किशोर अग्रवाल, प्रवेश कोली, सतीश शर्मा, विजय शर्मा, राजेन्द्र चन्द्रा, नंद किशोर गुप्ता, तुलसी गुप्ता, नीशू भटनागर, श्याम पाल, जितेन्द्र पाल समेत तमाम लोग मौजूद थे।