रुद्रपुर की गल्ला मंडी में चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

समाचार शगुन उत्तराखंड 

रूद्रपुर में आदर्श कालोनी चौकी इंचार्ज संदीप पिलखवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने गल्ला मंडी में प्रदर्शन कर धरना दिया। सिख युवक के साथ की गयी बदसलूकी के खिलाफ सिख समाज सहित तमाम लोग आज शुक्रवार को गल्ला मंडी में एकत्रित हुए। उन्होंने प्रदर्शन कर धरना दिया। वहां मौजूद लोगों ने चौकी इंचार्ज के निलंबन की पुरजोर मांग की। लोगों का कहना था कि बीती बुधवार रात को आदर्श कालोनी में चेकिंग के दौरान एक सिख युवक के साथ आदर्श कालोनी चौकी इंचार्ज ने बदसलूकी की। जिसका वीडियो वायरल हुआ था। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज युवक का गिरेवान पकड़े नजर आ रहे हैं। आरोप है कि दरोगा ने युवक की बाईक को लात मारकर गिरा दिया और युवक के साथ अभद्रता की। चौकी इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सिख समाज सहित, शहर के व्यापारी समेत अन्य लोग चौकी इंचार्ज के निलंबन की मांग कर रहे हैं। इसी को लेकर सिख समाज सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में गल्ला मंडी में एकत्र हुए। इस दौरान धरना स्थल पर वक्ताओं ने कहा कि चौकी इंचार्ज पूर्व में भी विवादित रह चुका है। पूर्व में भी इस दरोगा ने वर्दी की हनक दिखाकर मित्र पुलिस की छवि खराब की है। कहा कि वर्दी की आड़ में गुण्डागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। धरने को पूर्व मंत्री एवं किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने भी समर्थन दिया। इस दौरान बलविंदर सिंह, तजेन्द्र सिंह विर्क, ठाकुर जगदीश सिंह, संजय ठुकराल, जगतार सिंह बाजवा, सुरेश कम्बोज, गुरूसेवक सिंह, नवतेज सिंह, दिलजोत बाजवा, व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, सतपाल ठुकराल, गुरजीत सिंह, सददाम पाशा, हरविंदर सिंह, विक्रम सिंह गौराया, हैप्पी विर्क, विक्रम सिंह लड्डू, प्रभजीत सिंह संधू, हरविंदर सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे। इस बीच एसपी सिटी मनोज कत्याल, सीओ सिटी निहारिका तोमर बातचीत करने के लिए मौके पर पहुंचे और जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here