समाचार शगुन डेस्क उत्तराखंड
ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर की सुभाष कॉलोनी में आज सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल युवक की करंट लगने से मौत हो गई, जबकि दो युवक चोटिल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब जुलूस के स्वागत के लिए टेंट की रॉड को किनारे किया जा रहा था। रॉड पास के ट्रांसफॉर्मर से लग गई, जिससे हादसा हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, बागड़पुर मुरादाबाद निवासी 37 वर्षीय इशरत अली पुत्र जुम्मा अली स्टील बेल्डिंग का काम करते थे। वह कई सालों से परिवार के साथ सुभाष कॉलोनी में रह रहे थे। सोमवार को इशरत जुलूस-ए-मोहम्मदी में शामिल होने गए थे। पूर्वाह्न करीब करीब 11 बजे जुलूस के स्वागत की तैयारी के दौरान टेंट की रॉड को किनारे किया जा रहा था। इस दौरान रॉड पास के ट्रांसफॉर्मर से लग गई। इससे रॉड में करंट फैल गया और इसकी चपेट में आकर इशरत बुरी तरह झुलस गया जबकि सुभाष कॉलोनी के दो युवक रऊफ और दिलनशीं भी झटका लगने के कारण चोटिल हो गए। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। परिजन इशरत को एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से उसे मृत घोषित कर दिया।