कुमाऊं में यहां निवर्तमान मेयर व‌‌ कांग्रेस नेता के बीच मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, कांग्रेसी पुलिस कार्यालय में धरने पर बैठे

समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड

ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में निवर्तमान मेयर रामपाल व कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के बीच हुआ विवाद तूल पकड़ गया है। इस मामले में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय में धरना दिया। उनका कहना था कि शक्ति विहार कालोनी में जिस शिलापट को लेकर विवाद हुआ, वह कालोनी वासियों की रजामंदी से हटाया जा रहा था। चूंकि कांग्रेस अध्यक्ष शर्मा कालोनी समिति के अध्यक्ष भी हैं। बताया कि शक्ति कालोनी के गेट को बड़ा बनाने के लिए स्थानीय विधायक से प्रस्ताव स्वीकृत कराया था, विधायक निधि से यह काम होना है। इस कार्य का शिलापट गेट विस्तारीकरण के कारण हटाना पड़ रहा था। कांग्रेस अध्यक्ष शर्मा के अनुसार शिलापट को हटाने के लिए श्रमिक लगाये गये थे। इसी दौरान मेयर ने उसे मौके पर बुलाया और इसका विरोध किया। आरोप है कि निर्वतमान मेयर रामपाल व उनके परिजनों तथा बाहर से बुलाते गये लोगों ने भी गुंडागर्दी दिखाते हुए उनके साथ मारपीट की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस दबाव में काम कर रही है, जब घटना का वीडियो फुटेज में मारपीट दिखाई दे रही है तो जांच का सवाल ही नहीं होता। उनका‌ कहना था कि कालोनी में बाहर से आकर लोग गुंडागर्दी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कल दोपहर 12 बजे तक उनकी गिरफ्तारी न हुई तो वे भी गिरफ्तारी देंगे। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष शर्मा ने चेताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर‌ आत्मदाह करेंगे। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु, गणेश उपाध्याय समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। इधर निवर्तमान मेयर ने कहा कि वह किसी काम से हल्द्वानी गये थे, वहां से लौटकर आए तो देखा कि शिलापट हटाया जा रहा है, उन्होंने शर्मा से इसकी जानकारी लेनी चाही। आरोप लगाया कि शर्मा कार से मौके पर पहुंचे और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर मारपीट की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here