समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी परिवहन विभाग ने दो दिन चलाए अभियान में 102 वाहनों के चालान किए। इनमें 58 ओवरस्पीड के मामले हैं। आरटीओ गुरुदेव सिंह ने बताया कि परमिट शर्तों के उल्लंघन, टैक्स, फिटनेस, हेलमेट, सीट बेल्ट, भार वाहन में सवारियों का परिवहन आदि के साथ ही 58 वाहनों के ओवरस्पीड में चालान किए गए। टीमों ने एआरटीओ जितेंद्र, परिवहन कर अधिकारी गोविंद के नेतृत्व में अभियान चलाया। टीम में चंदन सुप्याल, गिरीश कांडपाल, देव सिंह, चंदन ढेला, अरविंद ह्यांकी आदि शामिल थे।