हल्द्वानी में रोडवेज कर्मचारियों से मारपीट

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

रिटायर्ड कर्मचारी।

नैनीताल जनपद के हल्द्वानी बसअड्डे में रोडवेज के दो कर्मचारियों को पीट दिया गया। बुधवार 10 दिसंबर की रात हुई घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं। जानकारी के अनुसार टेंपो ट्रेवलर की स्कूटी पर साइड लग गई। इससे युवक भड़क गए। देखते ही देखते युवक हाथापाई पर आमादा हो गए। आरोप है कि युवकों ने बीचबचाव को पहुंचे रोडवेज के रिटायर कर्मचारी की नाक तोड़ दी। घायल कर्मी का बेस अस्पताल में उपचार कराया गया।  काठगोदाम डिपो एआरएम ने बताया कि 66 वर्षीय रिटायर कर्मी बीसी बहुगुणा का बेस अस्पताल में उपचार कराया गया। उनकी नाक की हड्डी टूट गई है। रोडवेज अफसर पुलिस को तहरीर देने के लिए देर रात कोतवाली पहुंचे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here