उत्तराखंड परिवहन निगम ने नयी बसों का आवंटन कर दिया है। इसमें कुमाऊं रीजन यानि नैनीताल मंडल को 12 बसें दी गई हैं। रानीखेत, भवाली डिपो को दो-दो और हल्द्वानी व रामनगर डिपो को चार-चार बसें मिलेंगी जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर, काठगोदाम डिपो को एक भी बस नहीं मिली है। गौरतलब है कि गढ़वाल मंडल को इस बार 100 में से 76 बसें मिलेंगी। पर्वतीय डिपो देहरादून को सबसे अधिक 54 बसें मिली हैं। टनकपुर रीजन को भी 12 बसें दी जा रही हैं। रोडवेज के मुख्यालय में बैठे अधिकारियों ने बताया कि बसों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है, जल्द डिपो को नयी बसें मिल जाएंगी।