समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ट्रैफिक शाखा हल्द्वानी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कर्मचारियों की मूलभूत समस्या जैसे वेतन, डग्गामार वाहनों के रोकथाम हेतु चर्चा की गई। और समय से वेतन नहीं देने पर माह की 8 तारीख से धरना लगाने को क्षेत्र में बात रखी गई। जिसमें निम्न कर्मचारी मौजूद रहे।
सुरेंद्र सिंह रावत शाखा अध्यक्ष अमित कुमार जंगवाल शाखा मंत्री क्षेत्रीय मंत्री आर एस नेगी, उमेश चंद्र जोशी, तारा देवी, कौशल जोशी, राजीव भट्ट, दिनेश भंडारी, अनंत अग्रवाल, गगन जोशी, शबाब अली, बीड़ी सांगुरी, किशन सिंह, पूरन सिंह, उषा नैनवाल, सरोजनी भट्ट, कविता जोशी, आनंदी शुक्ला, आदि मौजूद रहे।