रोडवेज के इस अधिकारी का ट्रांसफर न हुआ तो चार दिसंबर से कार्य बहिष्कार करेंगे कर्मचारी

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

उत्तराखंड रोडवेज संयुक्त मोर्चे के सदस्यों ने नवनियुक्त सहायक महाप्रबंधक के द्वारा वार्ता के लिये बुलाये गये मोर्चे के नोटिस पर एक सूत्रीय मांग पत्र पर वरिष्ट केंद्र प्रभारी के स्थानांतरण पर ही अड़े रहे। सबसे पहले मोर्चे के सदस्यों ने नवनियुक्त सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार आर्या का पुष्य गुच्छ देकर स्वागत किया। कर्मचारियों का कहना है वरिष्ट केंद्र प्रभारी का चालक-परिचालकों कर्मचारियों के साथ हमेशा अभ्रद व्यवहार रहता है। कर्मचारियो का कहना है अगर चार दिसंबर तक उनका स्थानांतरण न हुआ तो काठगोदाम डिपो परिसर में पांच दिसंबर से धरना-प्रदर्षन कार्य बहिष्कार किया जायेगा। कर्मचारियों ने एक सूत्रीय मांग कर सहायक महाप्रबंधक से वार्ता का कार्य बहिष्कार कर दिया। वार्ता में रोडवेज संयुक्त परिषद, उत्तरांचल रोडव्रेज कर्मचारी यूनियन, उत्तराखंड इम्लाइज यूनियन के विभिन्न सदस्य मनोज भट्ट, मनोज मनराल,किशोरी लाल,प्रदीप शर्मा,पवन कुमार,धर्मेंद्र क़्वेराली, गजेंद्र सिंह, अब्दुल हई, गर्वित तिवाड़ी, संदीप रेसवाल, नीरज कन्याल, निर्मल जोशी, आनंद बिष्ट, राजवीर सिंह शामिल थे,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here