हल्द्वानी: रोडवेज कंडक्टर नशे में टल्ली, यात्री चिल्लाते रहे टिकट बनाओ, देखें वीडियो

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी डिपो के कंडक्टर का बस में ड्यूटी के दौरान नशे में टल्ली होने का वीडियो यात्रियों ने वायरल कर दिया। आज सोमवार 1 जुलाई को मामला संज्ञान में आने के बाद डिपो एआरएम सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने कंडक्टर का जवाब तलब किया है। यह वीडियो बीते रविवार का है जब हल्द्वानी डिपो की बस यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। कंडक्टर इतने नशे में था कि उसने यात्रियों के टिकट ही नहीं बनाये। यात्री कंडक्टर से टिकट बनाने की गुहार लगा रहे हैं। यह कंडक्टर रोडवेज में नियमित श्रेणी वाला है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here