रोडवेज कर्मचारियों के समक्ष घर का किराया और बच्चों की फीस देने का संकट, दो महीने का वेतन न मिलने से हैं परेशान

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

वेतन की मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन जारी है। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले बुधवार तीन सितंबर को हल्द्वानी बस अड्डे पर कर्मचारियों ने लगातार तीसरे दिन हाथों में काली पट्टी बांध काम किया। क्षेत्रीय राजेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि जुलाई और अगस्त का वेतन न मिलने से कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट खड़ा हो गया। वे बच्चों की फीस और मकान किराया तक नहीं दे पा रहे हैं। काली पट्टी बांधने वालों में उमेश जोशी, सुरेंद्र सिंह रावत, नंदी देवी, भगवती खानायत, लुकमान सिंह, गगन जोशी, कौशल जोशी, राजीव भट्ट, भास्कर चंद, चंदन सिंह डंगवाल, गजेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, सुधीर भटनागर, अबरार अहमद, आनंदी शुक्ला, नीम डाला कोटी, संजय उप्रेती, अमित कुमार सिंह, मिंदर सिंह, श्याम सिंह शाही, मंजू गौतम, मीना जोशी, धर्म वीर, सुनील कश्यप, मोहित बिष्ट, अरविंद कुमार, कुलदीप रावत आदि शामिल रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here