उत्तराखंडHaldwani यहां बारिश के बाद पांच सड़कें बंद, ग्रामीण परेशान By समाचार शगुन डेस्क - August 17, 2025 0 220 FacebookTwitterPinterestWhatsApp समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड बारिश से नैनीताल जिले में कब भी पांच ग्रामीण मार्ग बंद पड़े हैं। इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन की ओर से रविवार 17 अगस्त को सूचना जारी की है। इन मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी आदि की मदद ली जा रही है।