समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
पहाड़ से भाबर को जोड़ने वाली मोरनौला-मझोला सड़क का निर्माण सालों से बंद पड़ा है। अभी यह सड़क चोरगलिया बाजार से होते हुए चौदान तक बनी है। इससे आगे करीब आठ किलोमीटर का काम अभी होना है। यह मार्ग चोरगलिया से पर्वतीय क्षेत्रों के गांवों व नैनीताल जिले से चंपावत जिले को भी जोड़ता है। सालों पुराने मोरनौला-मझोला सड़क मिलान एवं निर्माण की मांग उठाई गई है। इस संबंध में भाजपा खेलकूद युवा मोर्चा के प्रदेश सह संयोजक पान सिंह मेवाड़ी ने देहरादून राजभवन में राज्यपाल गुरमीत सिंह को ज्ञापन सौंपा। इधर मेवाड़ी ने बताया कि राज्यपाल ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया है।