कुमाऊं में यहां शादी समारोह में पहुंचे फोटोग्राफर की रामगंगा नदी में डूबने से मौत, देखें वीडियो

समाचार शगुन उत्तराखंड 

 

अल्मोड़ा जिले में मौलेखाल के मरचूला होने वाले विवाह समारोह में पहुंचे दिल्ली के एक फोटोग्राफर की रामगंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा नहाने के दौरान हुआ। सूचना मिलने पर मृतक के घर पर कोहराम मच गया। पुलिस के मुताबिक मरचूला स्थित एक रिजार्ट में बीती मंगलवार 29 अप्रैल को शादी समारोह था। दिल्ली से 12 फोटोग्राफरों की टीम शादी समारोह में पहुंची थी। इस दौरान करन मेहता (23) पुत्र रामएकवाल मेहता निवासी टीथ्री 40 इंद्राकैंप मालवीयनगर दिल्ली, साथी फोटोग्राफर करन उप्पल निवासी 230 राजापार्क रानीबाग दिल्ली, मंथन निवासी पी-3, 139 सुल्तानपुरी नौथ्रर् वेस्ट दिल्ली, धर्मेद्र कुमार वर्मा व मनोज कुमार  निवासी डीडीए कौलानी ख्याला नई दिल्ली के साथ मरचूला के पास रामगंगा नदी में नहाने पहुंचा। करन ने सबसे पहले नहाने के लिए नदी में छलांग, लेकिन बाहर नहीं आया। साथियों ने करन के बाहर नहीं आने पर मदद के लिए शोर मचाना शुरु कर दिया। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। नदी में सर्च अभियान चलाया गया। काफी मशक्कत के बाद करन मेहता को नदी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थीं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। सल्ट थाना पुलिस के अनुसार  घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है। बेटे की मौत की खबर सुनकर परजिन सदमे में आ गये। वे घटनास्थल मरचूला पहुंचे। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्दगी में दिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here