समाचार शगुन, हल्द्वानी उत्तराखंड
प्रदेश में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर ध्वजारोहण के साथ ही स्कूलों में खेल-कूद समेत तमाम कार्यक्रम आयोजित किए गए। हल्द्वानी में एसडीएम कोर्ट परिसर में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह व एसडीएम परितोष वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। वहीं नगर निगम, जल संस्थान, बिजली समेत तमाम सरकारी व अर्धसरकारी कार्यालयों व स्कूलों में भी ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर डहरिया हल्द्वानी स्थित आनन्दा एकेडमी में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पुष्पा जोशी व जगदीश चंद्र जोशी सम्मिलित हुए। विद्यालय के प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट व प्रधानाचार्या माया बिष्ट ने राष्ट्रगान की धुन के साथ ध्वजारोहण किया। विद्यालय के प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह ने बच्चों को गणतंत्र का महत्व समझाते हुए शहीदों के दिए गये इस स्वतंत्रता के उपहार को सहेजकर रखने का संकल्प दिलाया गया। इस बीच देशभक्ति के नारों से विद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। फ्लाइंग ऑफिसर पंकज जोशी के माता-पिता पुष्पा व जगदीश चंद्र जोशी ने कहा कि शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम तीन विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जाएगी तथा साथ ही भविष्य में गरीब बच्चों के लिए अन्य छात्रवृत्ति योजनाएं भी लागू की जाएंगी। जिससे विद्यार्थियों के शिक्षण में सहायता मिल सके। मेधावियों को पंकज जोशी एजुकेशनल वेलफेयर फंड तथा विक्रम बिष्ट स्टूडेंट ऑफ ईयर प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। इसके अंर्तगत प्रथम पुरस्कार विजेता को 16000 , द्वितीय को 14000 तथा तृतीय को 10000 प्रोत्साहन राशि प्रत्येक वर्ष प्रदान की जाएगी। इधर जज फार्म विकास पर्यावरण एवं सुरक्षा समिति की ओर से जनमिलन केंद्र में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने गणतंत्र दिवस से जुड़े अहम मुद्दों पर अहम जानकारियां दीं। इस मौके पर महिलाओं ने सामूहिक गीत पेश किया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष विशंभर कांडपाल, सचिव हेम जोशी, आरडी पांडे, एनएस किरोला, आरसी तिवारी, मानव साहनी, रामनारायण चौहान, हेम अवस्थी, मनीष कांडपाल, हेम गसंदीप बिनवाल आदि मौजूद थे।