समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी। श्री शनिदेव जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आठ जून को रानीबाग चित्रशिला धाम स्थित मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। श्री शनि देव महाराज एवं नवग्रह मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि जन्मोत्सव के मौके पर रसगुल्लों का महाभोग लगेगा। जन्मोत्सव पर आठ जून को सुबह पांच बजे श्रृंगार पूजन, छह बजे हवन व पूर्णाहुति, पूर्वाह्नï 11 बजे भोग व भंडारा तथा सायं पांच बजे सुंदरकांड तथा सात बजे महाआरती होगी।