रुद्रपुर में श्री शिव नाटक क्लब की रामलीला में रावण-हनुमान संवाद व लंका दहन का शानदार मंचन

समाचार शगुन उत्तराखंड 

रुद्रपुर में श्री शिव नाटक क्लब द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के 11वें दिन प्रभु श्रीराम की लीला का शुभारंभ उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, अधिवक्ता डीपी यादव एवं पूर्व दर्जा राज्य मंत्री सुरेश परिहार ने संयुक्त रूप से विधिवत रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान सुरेश परिहार ने कहा कि राम नाम से सारे बेड़े पार होते हैं, हमें हमेशा प्रभु का सिमरन करना चाहिए एवं प्रभु इच्छा में ही प्रसन्न रहना चाहिए।

भारत भूषण चुघ ने प्रभु श्रीराम की महिमा का बखान करते हुए कहा कि राम ने पूरा जीवन मर्यादा में रहकर जिया, जीवन में कभी भी मर्यादा का उलंघन नही किया, हम भी प्रभु राम के आदर्शों पर चलकर उत्तम जीवन जी सकते हैं। डीपी यादव ने भी प्रभु श्री राम जी के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रभु श्री राम जी के चरित्र से सीखने और प्रभु का सिमरन करने का आह्वान किया। श्री शिव नाटक क्लब के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का पटका पहनाकर एवं बैच लगाकर स्वागत किया। रामलीला के मंचन में रावण हनुमान संवाद, लंका दहन, विभीषण का निष्कासन, कुंभकरण को उठाना एवं कुंभकरण रावण संवाद तक की लीला का मंचन किया गया। रावण की भूमिका अतुल बांगा, हनुमान की सन्नी कक्कड़, मेघनाद चेतन खनिजो, विभीषण की विशाल गुंबर, कुंभकरण की भूमिका अनिल अरोरा टीटू ने निभाई। मंच संचालन जॉली कक्कड़ ने किया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here