समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
भीमताल विधानसभा के ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा हरीशताल में राज्याभिषेक के साथ रामलीला मंचन का समापन हुआ। कमेटी के मीडिया प्रभारी पूरन भट्ट ने बताया कि रामलीला मंचन को लेकर क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह था और बड़ी संख्या में ग्रामीण रामलीला देखने पहुंचे। बीती शुक्रवार को दसवें दिवस के दिन अहिरावण वध, रावण वध, सीता अग्नि परीक्षा, राजतिलक आदि का मंचन हुआ।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दयानन्द सनवाल व सचिव ललित भट्ट ने बताया कि यह पूरे क्षेत्र की सबसे पुरानी रामलीला है। पहले संसाधनों की कमी के कारण लैंप या गैस जलाकर यहां पर रामलीला का मंचन किया जाता था। रामलीला मंचन में सभी ग्रामवासियों का अपार सहयोग मिला। उन्होंने लोगों से रामलीला मंचन में इसी प्रकार हर साल सहयोग प्रदान करने की अपील की। इस दौरान ग्राम प्रधान आशा भट्ट ने मुख्य अतिथियों, आयोजकों, कलाकारों तथा ग्रामवासियों का आभार जताया। इस मौके पर कमेटी के संरक्षक रेवाधर भट्ट, दिनेश भट्ट, दयानन्द भट्ट, हरीश चन्द्र भट्ट, तारा दत्त भट्ट, विपिन भट्ट, जगदीश चन्द्र भट्ट, देवीदत्त भट्ट, नवीन चन्द्र भट्ट, चन्द्र दत्त भट्ट, दीपक भट्ट, मदन भट्ट, नंदन भट्ट समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।