कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक बारिश का कहर, हल्द्वानी में नदी-नाले उफनाए, उत्तरकाशी में पुल टूटने से 40 कांवड़िए फंसे

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड

कुमाऊं भर में जारी मौसम विभाग के रेड अलर्ट का असर देखने को मिला। लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इधर हल्द्वानी व आसपास के इलाकों में मूसलाधार बरसात शुरू हो गई। बरसात से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं लगातार हुई बरसात से दोपहर तक शहर की नहर ओवरफ्लो होनी शुरू हो गई। बरसात होते ही सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, उप जिला अधिकारी परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार मौके के लिए रवाना हो गए। रकसिया नाला, कलसिया नाला, सहित दमवाढुंगा, हाइडल गेट व जल भराव वाले कई इलाकों का निरीक्षण किया। इस दौरान लगातार हो रही बरसात की वजह से जगह-जगह पानी ओवरफ्लो होना शुरू हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी अगले 24 घंटे मानसून का रेड अलर्ट है। प्रशासन द्वारा लगातार नदी और नहर के किनारे रह रहे लोगों को सचेत किया जा रहा है।

गौला, नंधौर नदी का भी जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है जिसे प्रशासन की टीम लगातार मॉनीटरिंग कर रही है। वहीं रकसिया नाले में मवेशी फंस गए उन्हें जैसे तैसे निकाला गया। उधर उत्तरकाशी में पैदल पुल टूटने से 40 कांवड़िए नदी पार फंस गये। जिन्हें एसडीआरएफ रेस

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here