समाचार शगुन डेस्क उत्तराखंड
कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में रात हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चंपावत जिला मुख्यालय में बारिश से एनएच बंद हो गया है। तड़के सुबह अचानक हुई बारिश से एनएच डेंजर जोन स्वाला में भारी मात्रा मलबा आ गया। इससे कई वाहन फंस गए हैं। तीन घंटे से अधिक समय से तेज बारिश जारी है।