समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल जिले में बीते बुधवार की रात से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। इसका क्रम आज गुरुवार तक लगातार चलता रहा। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार बीते चौबीस घंटे में हल्द्वानी में सबसे अधिक 138.0 एमएम व रामनगर में सबसे कम 13.2 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। बारिश के चलते जिले भर में 21 सड़कें बंद हो गई हैं। संबंधित विभाग इन्हें खोलने में जुट गया है।