समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
हल्द्वानी में आज बुधवार 17 जुलाई की तड़के तेज बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। इसके चलते सुबह-सवेरे काठगोदाम क्षेत्र में बहने वाला देवखड़ी नाला उफान पर आने से दो कारें उसकी चपेट में आ गई। आनन फानन में कार में बैठे ड्राइवर ने तत्काल गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई। यदि नाले के पास रैलिंग नहीं लगी होती हो दोनों कार नाले में बह जाती। जिला प्रशासन लगातार चेतावनी जारी करने के साथ ही लोगों से अपील कर रहा है कि बरसात के दौरान नदी नाले और रपटो के उफान पर आने के दौरान आना और जाना न करे लेकिन लोग प्रशासन की अपील और चेतावनी को नहीं मान रहे हैं। उफनाते नाले के दौरान अपने वाहनों से सड़क पर आना-जाना कर रहे हैं। बीती 11 जुलाई की रात भारी बारिश के चलते देवखड़ी नाला उफान पर था उसी दौरान बुलेट सवार एक युवक सड़क पार कर रहा था जिसमें वह अपनी बुलेट समेत बह गया था, उसकी बॉडी प्रशासन को कड़ी मशक्कत कर चार दिन बाद मिली थी।
Hello