समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल जिले में बारिश के चलते हल्द्वानी-कालाढूंगी सड़क एक बार फिर बंद हो गई है। इसके साथ ही 11 सड़कें बंद बंद हैं। बीते 24 घंटे में हल्द्वानी में 65.0 एमएम व कालाढूंगी में 55.0 एम बारिश रिकार्ड की गई। वहीं बीती गुरुवार की रात देवखड़ी बरसाती गधेरे में बहे बाइक सवार युवक की पहचान भी हो गई है। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ समेत प्रशासन की टीमें युवक की तलाश में जुटी है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार आकाश सिंह (40) पुत्र हरि सिंह मूल निवासी बरेली व हाल निवासी केनाल रोड काठगोदाम देवखड़ी गधेरे में बाइक समेत बह गया था। इधर नैनीताल रोड स्थित गुरुनानक पेट्रोल पंप के स्वामी वीरेंद्र चड्ढा ने बताया कि नरपाल सिंह (आकाश) पुत्र हरी सिंह गुरुनानक सर्विस स्टेशन हल्द्वानी) नाले मे बह गया है, अभी उसका कुछ पता नहीं लगा है , उसकी मोटरसाइकिल टेडी पुलिया नाले मे पड़ी मिली है।