समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बारिश के बाद काठगोदाम में एक बार से कलसिया नाले ने अपना रोद्र रूप दिखाया। कलसिया नाले से ऊपर पहाड़ों की तरफ शाम के समय हुई भारी बारिश का सारा पानी एक साथ कलसिया नाले में आ गया। जिसके चलते कलसिया से नाले के आसपास रहने वाले लोगो के घरों में पानी घुस गया और आसपास अपना तफरी मच गई। सूचना मिलने पर काठगोदाम थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। जहां लोगों को घरों से दूर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया। आज गुरुवार की शाम के समय पहाड़ के ऊपरी हिस्से की तरफ काफी बारिश हुई, ऐसे में सारा पानी कलसिया नाले में आ गया। देर रात कलसिया नाला उफान पर रहा। सूत्रों के अनुसार प्रशासनिक अफसर भी मौके को रवाना हो गए हैं। इधर दमुवाढूंगा देवखडी में बाइक सवुयुवक के बहने की सूचना है, पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।