समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इधर नैनीताल जिले में भी रेड अलर्ट जारी करने के बाद बुधवार कै दिनभर बारिश जारी रही। वहीं बारिश के चलते हल्द्वानी-रामनगर स्टेट मार्ग कालाढूंगी के चकलुवा के पास एक बार फिर से आरसीसी पुलिया और सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने से बाधित हो गया है। मार्ग बाधित होने से अब लोगों को रामनगर से हल्द्वानी आने जाने के लिए बाजपुर होते हुए जाना पड़ेगा। बता दें कि, यह पुलिया का हिस्सा तीसरी बार बहा है। इससे पीडब्ल्यूडी की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है। इधर हल्द्वानी में शनि बाजार इंद्रानगर निवासी हसनैन यहां परिवार के साथ रहते हैं। बुधवार को उनका 8 साल का बेटा रिजवान पास ही रहने वाले एक बच्चे के साथ इलाके में टहल रहा था। टहलते-टहलते दोनों इंद्रानगर नाले तक पहुंच गए।इसी दौरान रिजवान नाले में बह गया। मंगलवार रात से हो रही बारिश की वजह से नाला उफान पर है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बच्चे की तलाश में जुट गई है।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, तहसीलदार सचिन कुमार व एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं ज्योलिकोट और चंदा देवी में भारी मलबा आ गया है। इससे नैनीताल व भीमताल मार्ग में सैकड़ों वाहन फंस गए।