हल्द्वानी में पोस्ट आफिस की बड़ी चूक, मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजे पत्र से हुआ खुलासा

समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी डाकघर की कमियां उजागर हुई है। शहर निवासी समाजसेवी व आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत गोनिया ने हल्द्वानी के हेड पोस्ट आफिस से 100 पोस्टल आर्डर ₹11 के हिसाब से ₹1100 रुपए के खरीदे थे। जब कई विभागों पर आरटीआई चिट्ठी रजिस्ट्री डाक से पोस्ट ऑफिस से भेजी गई तथा चिट्ठी पर यह ₹11 का पोस्टल आर्डर लगाया गया तो वहां से यह आरटीआई चिट्ठी वापस आने लगी।

पोस्टल ऑर्डर की संख्या में इस तरह की गई है ओवरराइटिंग

जवाब मिला आपके पोस्टल आर्डर संख्या में नंबरों पर ओवरराइटिंग की गई है इसलिए आपकी चिट्ठी वापस की जाती है। जिसमें हेमंत गोनिया को बहुत नुकसान हुआl। लगभग 50 चिट्टियां आरटीआई की जो वापस आई क्योंकि एक चिट्ठी की रजिस्ट्री ₹26 की होती है जिसमें ₹1300 का नुकसान हुआ अब चिट्ठी दोबारा भेजेंगे फिर 1300 रुपए फिर लगेंगे जब इस संबंध में पोस्ट ऑफिस पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि हमारे लखनऊ डाकघर से ही इस पर वरराइटिंग हुई है आपने वापस क्यों नहीं कि हमें क्यों दी गई हमारा नुकसान इस पर नहीं होता आज दिनांक 22 8 2024 को मेरे द्वारा 52 पोस्टल आर्डर वापस किए गए जिसमें से 47 हमें नए पोस्टल आर्डर वापस दिए गए जो ऋजिन पर ओवरराइटिंग नहीं थी बाकी के₹1 के हिसाब से हमसे पैसे काट दिए गए आखिर ऐसा क्यों हमने ₹11 का पोस्टल आर्डर पोस्ट ऑफिस से खरीदा। गया वापस हमें ₹10 का लिया गया जबकि हमें ₹11 वापस होने चाहिए थे और हमसे पोस्ट ऑफिस वालों ने पोस्टल आर्डर के पीछे हेमंत गोनिया से लिखा लिया कि ₹10 प्राप्त किया है जबकि लिखना था ₹11 प्राप्त किए हैं इस पर किसकी कमी है एक सामाजिक और आरटीआई कार्यकर्ता के साथ इस तरह का व्यवहार समाज हित पर शोभा नहीं देता है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here