समाचार शगुन हल्द्वानी उत्तराखंड
नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव का मामला माननीय हाईकोर्ट में विचाराधीन है। पांच सदस्यों के अपहरण के मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रत्याशी पति समेत 11 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। कांग्रेस की जिला पंचायत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार पुष्पा नेगी, सदस्य जीशांत कुमार समेत दो और सदस्यों के परिजनों की शिकायत पर चार अलग-अलग मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों में भाजपा कार्यकर्ता और 15-20 अज्ञात लोग शामिल बताए गए हैं। इस मामले में कांग्रेस के विधायकों पर भी भाजपा प्रत्याशी की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।